खूंटी: एसपी आवास के पास युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. शव बिरसा कालेज की पार्ट 1 में पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा का बताया जा रहा है. मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपराधियों के द्वारा हथौड़ी से मारकर युवती की हत्या का शक जताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक युवती रोजाना की तरह आज भी कचहरी मैदान में मॉर्निंग वॉक के लिए गई हुई थी. लेकिन अचानक वह एसडीओ तालाब की तरफ चली गई. जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी. युवती के सर के पीछे हथौड़ी से हमला कर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी भी बरामद कर लिया है.
युवती का शव मिलने के बाद खूंटी थानेदार पिंकू कुमार यादव ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बताते चले कि जिस जगह पर युवती की हत्या हुई वहां से महज कुछ ही दूरी पर एसपी आवास, जिला परिषद कार्यालय, नगर पंचायत का कार्यालय और उसके बगल में लेबर सुपरिटेंडेंट का कार्यालय है. जबकि कार्यालय से सटा एसडीओ तालाब है जहां हत्यारे ने छात्रा की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया. युवती की हत्या से शहरवासी खौफ में हैं.