Ranchi : राजधानी रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड-1, वार्ड पार्षद अशोक यादव के कार्यालय के सामने सुमित वर्मा उर्फ टकला का संदिग्ध अवस्था में बॉडी मिली है. टकला की बॉडी रस्सी के सहारे कमरे में झूल रहा था. शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी सुखदेवनगर पुलिस को दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुमित वर्मा की हत्या हुई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. इधर, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या में मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. आसपास के लोगों का कहना है कि प्रेमिका ने संभवत: इसकी हत्या करवा दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
17 की उम्र में टकला ने किया थी पहली हत्या, दोस्त को ही मार डाला था
टकला ने महज 17 की उम्र में अपने बचपन के दोस्त अंकुश शर्मा की बिरला मैदान में हत्या की थी. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर बेरहमी से की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने उसे पकड़ कर रिमांड होम भेजा था. जहां एक वर्ष बिताने के बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद उसने दोबारा अपने ही दोस्त अविनाश कुमार को छुरा मारकर मौत के घाट उतार दिया था अविनाश की हत्या के पीछे नशा का विवाद था.
बेल पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से आया था बाहर
जानकारी के अनुसार मृतक सुमित वर्मा उर्फ टकला पर दो लोगों की हत्या का आरोप है. कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. टकला का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. वहीं लड़की का दूसरे से भी संबंध था. सूचना है कि लड़की ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी और बॉडी को फांसी का प्रारुप देते हुए कमरे में रस्सी के सहारे लटका दिया है.
Also Read : झारखंड विस के बजट सत्र का चौथा दिन, पेश होगा आज आर्थिक सर्वेक्षण