Rothas : रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना के न्यू डिलिया मस्जिद गली से 31 दिसम्बर से लापता पांच वर्षीय उमरा का शव मुहल्ले के पानी लगे गड्ढे से सोमवार कि सुबह बरामद किया गया। शव मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है और मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने हत्या कर शव को पानी लगे गड्ढे में फेके जाने का आरोप लगाया है। एसपी-एएसपी,थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है।
पुलिस के अनुसार गत 31 दिसम्बर की शाम उमरा घर से पड़ोस के दुकान में कुछ खरीदने गई थी। तभी से वह लापता थी। उसकी बरामदगी को ले पुलिस प्रशासन ने एक टीम का गठित किया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एसपी रौशन कुमार खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। सभी थाने को बच्ची के किसी भी प्रकार के कोई सुराग मिलने की हर कोशिश करने का निर्देश दिया गया था। एसपी ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा था कि यह बच्ची मेरे परिवार के सदस्य जैसी है हर कीमत पर हरमुमकिन प्रयास में हम लोग लगे हुए हैं ।आगे और भी बेहतर तरीके से बच्ची को ढूंढने की हर कोशिश की जाएगी ।उन्होंने समाजसेवियों से भी बच्ची को ढूंढ निकालने में पुलिस की मदद की अपील की थी।
वहीं इस मामले में राज्य सभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा , युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी, राजद नेता शाहनवाज खान, उप मुखिया गुलबहार खान ने एसपी से उमरा की बरामदगी की मांग की थी।लोग सड़क पर भी उतरे थे।
लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद घर के पास एक गंदे जलजमाव वाले गड्ढे से पुलिस ने आधे सड़ चुके शव को बरामद किया है और आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी