Bihar : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस विधायक के नेता शकील अहमद ख़ान के इकलौते बेटे की डेड बॉडी मिली है. इस बात की पुष्टि कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट (X) कर के जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि पटना में MLC आवास पर उनके बेटे की बॉडी मिली है. वहीं,सचिवालय डीएसपी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए.
सांसद पप्पू यादव ने लिखा कि…
ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुये पप्पू यादव ने लिखा है कि “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता और माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं हैं मेरे पास! अल्लाह ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य और सहनशक्ति दे.”
जानकारी के अनुसार, शकील अहमद ख़ान कांग्रेस विधायक दल के नेता और यह मुख्य रूप से बिहार के कटिहार जिले के काबर कोठी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके दो संतान है. इस घटना के बाद पूरी राजनीतिक गलियारों में हडकंप का माहौल है. शकील अहमद खान कदवा से विधायक हैं और उनके बेटे का नाम अयान खान था. अयान शकील अहमद खान (17 वर्ष) का इकलौता बेटा था. उनकी एक बेटी है जो इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है. अयान 12वीं की पढ़ाई कर रहा था.
शकील अहमद खान का कद इस बात से समझा जा सकता है कि उनकी पहुंच सीधे राहुल गांधी तक रहती है. हाल में जब राहुल गांधी बीते 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे तो उन्होंने अपने बेटे अयान खान को मिलाया था.
Also Read : भूकंप के झटकों से डोली धरती… जानें कहां
Also Read : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अंतिम अमृत स्नान जारी, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी