Vaishali : बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक खौ़फनाक हत्याकांड सामने आया है. यहां एक युवक की निर्मम हत्या कर उसकी डेड बॉडी को दुकान के पीछे स्थित आम के पेड़ पर टांग दिया गया. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग दहशत में हैं. घटना भगवानपुर के असुरार गांव की है. जहां मृतक युवक की शिनाख्त सौरभ कुमार (24 वर्षीय) के रूप में की गई है. सौरभ ने शिवरात्रि के दिन अपनी दुकान खोली थी, और अब उसी दुकान के पीछे स्थित आम के पेड़ से उसकी डेड बॉडी लटकती हुई मिली है. इस घटना के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
इस खौ़फनाक वारदात से सौरभ के परिजन और आसपास के लोग बेहद गुस्से में हैं. गुस्साए लोगों ने मृतक की बॉडी को NH-22 पर रखकर सड़क जाम कर दिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही जाम हटाने की भी कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा की जा रही प्रारंभिक जांच के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सौरभ की हत्या किस कारण हुई, लेकिन इस हत्या को लेकर इलाके में काफी तनाव बना हुआ है. पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल, जांच जारी है और इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की सच्चाई का खुलासा होने की उम्मीद है.
Also Read : झारखंड वासियों को मिलेगी बारिश से राहत, फिर चढ़ेगा पारा
Also Read : किशनगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, एक की मौ’त, दर्जनों जख्मी
Also Read : DIG ने सतबरवा थाना प्रभारी को किया निलंबित, सदर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर