Jamshedpur: जमशेदपुर के कपाली ओ पी अंतर्गत स्काई लैंड सिटी सहाय कम्प्लेक्स में एक दुखद घटना घटी, जहां 32 वर्षीय युवक कुंदन गाँगुली ने पंखे के सहारे खुद को लटकाकर आत्महत्या कर ली।कुंदन गाँगुली की पत्नी मेघा गाँगुली और दोनों बच्चे उनके बड़े भाई के घर घूमने के लिए गए थे, और घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब वे रात 9 बजे घर आए, तो कमरा अंदर से बंद था, और कुंदन गाँगुली का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
बस्ती के लोग और रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ा, और अंदर का हालात देखकर सभी झींझोर गए। आनन फानन में कुंदन गाँगुली को पंखे से उतारकर तमोलिया स्थित ब्राह्मणनन्द अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना कपाली ओ पी को युवक के भाई चन्दन गाँगुली द्वारा दी गई, और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया। मृतक कुंदन गाँगुली के भाभी ने बताया कि कुंदन पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे और उनका पारडीह में रिद्धि इलेक्ट्रिकल दुकान था।उन्होंने बताया कि कुंदन ने कारोबार करने के समय कर्ज लिया था, जिसके कारण वह अक्सर परेशान रहते थे। यह कर्ज कुंदन के आत्महत्या का एक संभावित कारण हो सकता है।
Read also: जमशेदपुर में बच्ची के साथ दु’ष्कर्म,जांच में जुटी पुलिस
Read also: जमशेदपुर के मशहूर डॉक्टर के घर सेंधमारी, पुराने फ्लैट गये हुए थे दम्पति
Read also: रांची से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत, जानें कैसे
Read also: विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना : रांची की महिला ने किया आवेदन
Read also: रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदला, कई ट्रेनें रद्द
Read also: रांची आ रहे गुलाम अहमद मीर, निकाय चुनाव को लेकर बनेगी खास रणनीति
Read also: पुलिस की तत्परता से रांची का अमन-चैन बरकरार, असामाजिक तत्वों ने की यह घिनौनी हरकत