हजारीबाग : कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग पर बल बल नदी के समीप कटकमसांडी पुलिस को एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक मुख्य सड़क पर औंधे मुंह गिरा हुआ था। शव के चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल का हेड लाइट पड़ा हुआ मिला है। कोई बाइक दुर्घटना स्थल पर नहीं मिली। सुबह मॉर्निंग वॉक के निकले लोगों ने युवक के शव को देखा । इसकी सूचना कटकमसांडी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कटकमसांडी थाना के गौतम कुमार, सूरज कुमार मोदी,दीपक कुमार पाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को एंबुलेंस से कटकमसांडी थाने लाया गया। जांच के क्रम युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है । पुलिस ने इस पर फोन कर युवक के बारे में जानकारी एकत्र की। युवक की पहचान जयराम दांगी ने अपने पुत्र पिंटू दांगी के रूप में की गई। वह गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम गिद्धौर का रहने वाला था।शव को देखते के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि युवक की मौत कैसे हुई है।