Joharlive Team
गुमला। जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेलता गांव के चीरा बारी स्थित एक कुएं से पुलिस ने 18 साल के युवक का शव बरामद किया। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान राजेश उरांव के रूप में की गई है. इधर राजेश के माता और पिता ने बताया कि 15 दिन पहले गांव में एक भोज था, जिसमें खाना खाने और शराब पीने के बाद से वो गायब था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला था।
गांव के कुछ बच्चे जब पशुओं को चराने के लिए कुएं के पास लेकर गए तो उन्हें कुएं में शव में तैरते हुए देखा। जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। इस संबंध में बिशुनपुर के थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में ये घटना नशे की हालत में कुएं में फिसल कर गिर कर डूबने से मौत जैसा प्रतीत हो रही है। बाकी जांच के बाद मामले का खुलासा होगा। इधर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला राजेश का शव लाया गया जहां डॉक्टरों की 3 सदस्य टीम का गठन कर पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें डॉ आनंद उराव, डॉक्टर सुजान मुंडा और डॉक्टर प्रेमचंद भगत शामिल रहे।