रामगढ: रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगडा रेलवे स्टेशन के समीप व रेलवे पुल के कुछ ही दूरी पर अवस्थित के पलाश के पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि रेलवे पुल के निकट महुवाटांड की एक महिला अपने धान के खेत में खाद दे रही थीं। इसी बीच महिला की नजर पेड़ पर लटकते हुई युवक के शव पर पड़ी। शव को देखते ही महिला अपने खेत में ही बेहोश हो कर गिर गईं।
अगल-बगल के खेतों में काम कर रहीं महिलाएं वहां पहुंचकर बेहोश महिला को वहां से उठाकर इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। वहीं नगर परिषद के वार्ड पार्षद गोपाल मुंडा सहित आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर रामगढ थाने के एएसआई सुधीर कुमार ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले गई। बाद में शव की शिनाख्त रितेश कुमार महतो(19 वर्ष) पिता मोहरलाल महतो ग्राम धवैया, कंडेर, थाना महुआटांड जिला बोकारो के रूप में की गई।
मृतक युवक रितेश हेसला स्थित झारखंड इंडेक्शन फर्नेस फैक्ट्री हेसला में मजदूरी का काम करता था। शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसके घरवालों को इसकी सूचना दी। इधर युवक के शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया गया होगा। इस संबंध में मामले की जांच कर रहे रामगढ़ थाने के एएसआई सुधीर कुमार ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के सही पता लग पाएगा। मृतक के परिवार वाले को बुलाया गया है। अभी तक लिखित रूप से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।