Joharlive Team
लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी सिकरा उरांव की पत्नी का शव कुएं से बरामद हुआ है। बताते चलें कि महिला रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने घर से निकली और उसके बाद वापस नहीं लौटी। मंगलवार को गांव में कुएं से जब महिला का शव बरामद हुआ, तो ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और तीन बेटे रोजगार की तलाश में कहीं और पलायन कर चुके हैं।गांव में बालगोविंद साहू के कुएं से शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।