गढ़वा : सदर अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला के शव को चूहों ने कुतर दिया है. मेराल थाना के बाना गांव निवासी सुनरी मुसहरिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां रात भर शव अस्पताल के एक कोने में स्ट्रेचर पर लावारिस हालत में पड़ा रहा.
बताया गया कि रविवार की शाम सुनरी मुसहरिन अपनी दो वर्ष की बेटी के साथ मेराल बस स्टैंड में बैठी थी. इसी दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. मेराल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई थी. सुबह जब उसके स्वजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि चूहों ने सुनरी की नाक के एक बड़े हिस्से को अपना आहार बना लिया है. घटना पर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन तथा पुलिस की लापरवाही पर दुख जताया है.
मेराल थाना के बाना गांव निवासी मनोज मुसहर ने मृतका की पहचान पत्नी सुनरी मुसहरिन के रूप में की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका शव रात भर कोने में पड़ा रहा. इस दौरान चूहों ने शव को कुतर दिया. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस जवाबदेही से बच रहे हैं.
मामले में मेराल थाना प्रभार नीतीश कुमार ने बताया कि शव को चौकीदार के साथ सदर अस्पताल भेजा गया था. चौकीदार ने अस्पताल कर्मी राजकुमार को शव का जिम्मा सौंप दिया था. इस दौरान सुनरी का पति भी वहां मौजूद था. इसमें पुलिस की लापरवाही नहीं है. वहीं, जबकि गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. स्वास्थ्यकर्मी राजकुमार का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पूरी करके घर चला गया था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.