रांचीः पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक के पेट से खून निकल रहा था. हालांकि की अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मंगलवार को शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुंदाग पुलिस को दी. लेकिन सीमा विवाद को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर रही है. दरअसल मंगलवार तकरीबन सुबह के 7 बजे पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी गई थी. लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक सीमा विवाद की वजह से शव मौके पर ही पड़ा हुआ है. मौके पर पुंदाग ओपी की पुलिस तो है लेकिन वह कार्रवाई नहीं कर रही है. वह नगड़ी पुलिस के आने का इंतजार कर रही है ताकि पहले यह तय हो जाए कि जहां शव पड़ा हुआ है वह किस थाना क्षेत्र में पड़ता है.
जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, उसके पास उसका पर्स और मोबाइल भी पड़ा हुआ है. लेकिन पुंदाग पुलिस ने इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि उसके मोबाइल और पर्स से उसकी पहचान कर उसके परिवार वालों को जानकारी दी जाए. पुंदाग पुलिस फिलहाल नगड़ी थाने के टीम का आने का वेट कर रही है. गौरतलब है कि रांची का पुंदाग और नगड़ी का इलाका अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है. इस इलाके से हत्या और चोरी जैसे आपराधिक वारदातों की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं.