रांचीः रांची के बड़ा तालाब में 9 वर्षिय बच्चे का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को एक महिला का शव बरामद किया गया था. महिला के बाद उसके बेटे का ही शव सुबह बरामद हुआ. जिससे पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसकी सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन की जा रही है, वहीं बड़ा तलाब से मिली मृतक महिला की शिनाख्त ताना बनर्जी धनबाद की रहने वाली है वहीं आज सुबह मिले बच्चा की पहचान ऋषि बनर्जी 9 साल के रूप में हुई है. अब तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई और फिर उसके बच्चे के शव बरामद होने के बाद यह मामला और उलझ गया है. फिलहाल मृतक महिला की पति से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है.