रांची। रातू थाना क्षेत्र में बंद बोरे में महिला का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना गुरुवार की है। एक महिला का शव बंद बोरे से झिरी डंपिंग यार्ड से बरामद किया गया है। इसका इस्तेमाल रांची नगर निगम द्वारा कचरे को डंप किया जाता है। महिला के शव होने की सूचना पर रातू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया है। फिहलाल तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि महिला के शव के पास से एक हैंड बैग बरामद हुआ है। उसके आधार पर महिला के पहचान की कोशिश की जा रही है।पुलिस ने मृत महिला की तस्वीर को सभी थानों में भेजा है। ताकि अगर थाने में कोई मिसिंग कम्प्लेन हो तो महिला की पहचान हो सके।
बोरा खोलते ही चौंके लोग
रातू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बंद बोरे से बदबू आ रही है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बोरे को खोला।तो वहां खड़े लोग चौक हैरान रह गए। क्योंकि उस बंद बोरे में महिला का शव था।
दुष्कर्म के बाद जतायी जा रही है हत्या की आशंका
महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। हालांकि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला क्या है।वहीं शव के पास से एक हैंडबैग और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है
बोरा के अंदर से एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने अनुमान लगाया है कि गला दबाकर उसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया है. महिला के पास से एक हैंडबैग सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान करवाने की कोशिश कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि अभी यह जांच का विषय है. पुलिस की टीम ने मृत महिला की तस्वीर को सभी थानों में भेजा है ताकि अगर थाने में कोई मिसिंग मिसिंग कम्प्लेन हो तो महिला की पहचान हो सके.