गुमला । युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया है। मामला बसिया थाना क्षेत्र के खटगाटोली बगीचे का है। मरने वाले युवक की पहचान विमल साहू उर्फ दुखु के रूप में की गई है। उसकी उम्र 19 वर्ष थी। युवक के जन्म के छह माह के अंदर ही माता-पिता की मौत हो गई थी। दादी धुंधी देवी ने युवक का पालन-पोषण कर बड़ा किया था।
बुढ़ापे में इकलौता सहारा अचानक साथ छोड़ कर चला गया। युवक की लाश आम के पेड़ में लटकी हुई मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक की दादी ने बताया कि युवक रात में खाना खा कर घर में सो गया। वह रविवार की सुबह 5 बजे उठ कर घर से बाहर निकला।
कुछ देर बाद गांव के लोगों ने बताया कि उनकी लाश बगीचे में पेड़ से लटक रही है। इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचीं। दादी की उम्र अधिक हो जाने के कारण युवक ही परिवार का खर्च वहन कर रहा था। मामले के संबंध में पुलिस की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।