देवघर. रक्तदान को महादान बताया गया है. 3 साल की बच्ची को रक्त देने के नाम पर आर्टिफिशियल ब्लड ढाई हजार रुपये में दलाल बेच देते हैं. देवघर के सदर अस्पताल में खून चढ़ाने के समय इसका खुलासा हुआ जिसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी देवघर सदर अस्पताल पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी.
इसके अलावा सदर अस्पताल के बैद्यनाथ धाम ओपी में अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया है. कुल मिलाकर खून का यह काला खेल सदर अस्पताल में खेला जा रहा है. यह पहला मामला नहीं है जब दलालों के माध्यम से खून की खरीद बिक्री की गई. यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है कि इसमें परिजनों को आर्टिफिशियल ब्लड दे दिया गया.
3 साल की बच्ची जो सदर अस्पताल के बेड पर पड़ी है इसका नाम शिवानी कुमारी है यह थैलेसीमिया से पीड़ित है, लिहाजा इसे अक्सर खून की जरूरत पड़ती रहती है. इनके पिता दिनेश यादव बिहार के जमुई के रहने वाले हैं बिहार से आकर देवघर सदर अस्पताल में अपनी 3 साल की मासूम बेटी को एडमिट कराया और देवघर के पुराने सदर अस्पताल स्थित है.