Joharlive Team

रांची। किसान विरोधी तीनों कृषि कानून के खिलाफ देशभर में जारी किसान आंदोलन को जोरदार करने व संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 26 मार्च 2021 के भारत बंद को सफल बनाने का समर्थन दिया है। उक्त जानकारी झारखंड-बिहार स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता “आजाद” ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बोला गया है कि जनविरोधी 3 नई कृषि कानून रद्द हो इसके लिए देश भर में किसान आंदोलन करने का सिलसिला अब तक जारी है। इस कड़ी के अहम हिस्सा का उभार 21 दिसंबर 2020 को दिखाई दिया।
मोदी सरकार की इस काले करतूत की भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना करती है और आम लोगों से आह्वान करती है कि देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन व सहयोग में और तीनों कृषि कानून को रद्द करने के लिए जोरदार संघर्ष करें और किसान के संघर्ष में शामिल होकर मोदी सरकार को किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए बाध्य करें एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 26 मार्च 2021 के भारत बंद को सफल करें।

Share.
Exit mobile version