रांची : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को 2500 रुपए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन 14 दिसंबर को अपनी विधानसभा सीट बरहेट के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे महिला लाभुकों के खातों में 2500 रुपए की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं.
मंईयां सम्मान वाले विभाग को 6390.55 करोड़ मिले
गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया, जिसमें सबसे बड़ी राशि 6390.55 करोड़ महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग को आवंटित की गई. मंईयां सम्मान योजना इसी विभाग द्वारा संचालित हो रही है.
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा आज
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अनुपूरक बजट पर गुरुवार को विधानसभा में चर्चा होगी, जिसके बाद वित्त विभाग झारखंड सरकार में गजट प्रकाशन करेगा. इसके बाद लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और लाभुकों के खातों में 2500 रुपए का हस्तांतरण शुरू हो जाएगा.
Also Read: झारखंड की प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण पर रोक, हाईकोर्ट ने कही ये बात