चतरा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल रही. रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साइट पर हमला कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने खदेड़ा. घटना कुंदा थाना क्षेत्र के करीलगड़वा इलाके की है. भागने के दौरान नक्सलियों ने करीलगड़वा-कुंदा पक्की सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर फायरिंग कर दहशत फैलाने और लेवी वसूली के नियत रची थी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश.
चलाया जा रहा विशेष छापामारी अभियान
वहीं सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी की सूचना के बाद मौके से नक्सलियों का दस्ता भाग निकला. यह सड़क निर्माण करीब 4 करोड रुपए की लागत से जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी और कुंदा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों के धर-पकड़ को ले चलाया जा रहा विशेष छापामारी अभियान. बताया जा रहा है कि 8-10 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने दिया है घटना को अंजाम. कंस्ट्रक्शन साइट से पुलिस ने दो ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन को कब्जे में लेकर थाना ले आई है.