रांची: झारखंड विधानसभा में शनिवार (30 अक्टूबर) को प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 का आगाज हो गया है. दो दिवसीय इस छात्र संसद में राज्य भर से चयनित 24 छात्र भाग ले रहे हैं. छात्र संसद के जरिये संसदीय परंपरा की जानकारी छात्रों को दी जाएगी. नाटकीय अंदाज में चलने वाले इस छात्र संसद में वो सारी कार्यवाही होगी जो विधानसभा सत्र के दौरान देखने को मिलती है.

ऐतिहासिक है छात्र संसद

छात्र संसद का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने छात्रों की हौसलाअफजाई की. मुख्यमंत्री ने इस छात्र संसद को ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जताई. विधानसभा सभागार में आयोजित छात्र संसद में कई विधायक और मंत्री भी उपस्थित हैं. उपस्थित मंत्रियों में कृषि मंत्री बादल पत्र लेख, श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन मौजूद हैं वहीं उपस्थित विधायकों में सरयू राय, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, मथुरा महतो, और समरीलाल शामिल हैं.

Share.
Exit mobile version