नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. दर्शक फिल्म में धनुष की ऐक्टिंग के साथ साथ उनके लूक्स की भी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में एक कैप्टन और उसके डाकू 1930 और 1940 के दशक में दुस्साहसिक डकैतियों को अंजाम देते हैं.  कप्तान मिलर की कहानी का सार यह है की उसे यह तय करना होगा कि दौड़ना जारी रखना है या चुनौतियों का डटकर सामना करना है. ‘कैप्टन मिलर’ अंग्रेजों की फौज में भर्ती होकर अपने देशवासियों को उनके हक के लिए लड़ने की स्टोरी को दिखाती है.

12 जनवरी को रिलीज़  हुई ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है. ‘कैप्टन मिलर’ को ओपनिंग ही 8.7 करोड़ रुपये की मिली थी. 9वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल भाषा से आ रहा है. फिल्म का निर्माण और लेखन अरुण माथेसवरन ने किया है. फिल्म में धनुष के अलावा शिव राजकुमार , प्रियंका अरुल मोहन , अदिति बालन , संदीप किशन , एडवर्ड सोनेनब्लिक और जॉन कोककेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो धनुष की यह मूवी जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.

ये भी पढ़ें: गुमला में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, 20 हजार से अधिक राम भक्त हुए शामिल

Share.
Exit mobile version