रांची : झारखंड के हजारीबाग जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां स्कूल से लौट रही एक नाबालिग छात्रा की मांग में युवक ने सिन्दूर भर दी. घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढौठवा में शनिवार को हुई. मामले की शिकायत नाबालिग लड़की के परिजनों ने कटकमसांडी थाना प्रभारी से की है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि ढौठवा गांव के देवल दांगी के पुत्र नितेश कुमार दांगी ने इस गांव के अंतरजातीय समाज की नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दी. घटना के बाद नाबालिग के परिजन व लड़की ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं, पुलिस ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही नाबालिग लड़की उसके परिजन को सौंप दी गई है.
क्या कहती है पुलिस
मामले में कटकमसांडी राजवल्लभ कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
झारखंड में ठंड का प्रभाव बढ़ा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट