रांची: 20 जनवरी को ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने सीएम आवास आने वाली है. इसको लेकर गुरुवार को ईडी में झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में सीएम से पूछताछ कर दौरान विधि-व्यवस्था न बिगड़े, इस बात का जिक्र किया है. साथ ही ED ने एसएसपी को भी पत्र लिख कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, जिसके बाद से पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास और ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही सीएम से पूछताछ करने वाले अधिकारियों के लिए विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि ईडी की टीम 20 जनवरी को दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी. जहां सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत ने ED के 8वें पत्र के बाद जवाब देते हुए पत्र लिख कर कहा था कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है.