देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. देश के हर राज्य में इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये हैं. कोरोना के चलते पिछले दो साल से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के रूप में नहीं मनाया जा सका था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में गुरुवार शाम से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है. पूरे देश में ‘जय श्री कृष्ण’ के जयकारे गूंज रहे हैं.
सुबह से ही कृष्ण भक्त मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल श्री कृष्ण जन्मोत्सव 18 और 19 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है. बाल गोपाल का जन्म भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ था. इस दिन रात 12 बजे लड्डू गोपाल की विशेष पूजा की जाती है. भक्त उनकी प्रिय वस्तु का भोग लगाते हैं.कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में छप्पन तरह के पकवान बनाए जाते है. गिरधर गोपाल के जन्म से पहले कीर्तन होते हैं.