गया : बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब ताजा मामला गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. दरअसल विशुनगंज बाजार में मारपीट की शिकायत पर डायल 112 की टीम पहुंची थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर ही अपराधियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोटे लगी और मौके पर मौजूद दो महिला सिपाहियों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. इतना ही नहीं हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आए दो युवकों को छुड़ाकर भी अपने साथ ले गए.
क्या है मामला
विशुनगंज बाजार में रहने वाली एक महिला पूजा पाठ कर अपने घर लौटी. उसी दौरान उनका देवर अपने दोस्तों के साथ आया और पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी भाभी के साथ मारपीट करने शुरू कर दिया. इस दौरान महिला ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और महिला के साथ मारपीट कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया.
पुलिसकर्मियों को किया गाली-गलौज
डायल 112 की पुलिस टीम के पास हथियार नहीं होने और उनके साथ दो महिला सिपाहियों के होने के मामले को भागते हुए पुलिसकर्मियों ने हमलावरों के सामने से हटकर अपनी गाड़ी में बैठ गए. तब लोगों ने पुलिसकर्मियों को काफी गाली-गलौज किया. इधर, घटना की शिकायत एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु और डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम को लगा तो अधिकारियों ने मगध मेडिकल थानेदार शैलेश कुमार को ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें: बालू माफिया ने चेकिंग कर रहे दारोगा पर ही चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौत