रांची: विधानसभा चुनाव से पूर्व दुर्दांत 5 लाख के ईनामी नक्सली गुरुचरण उर्फ रंथु उरांव की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गुमला पुलिस अब दावा कर रही है कि गुरुचरण के पकड़ाने से इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में कामयाबी मिलेगी. वहीं, यह भी स्प्ष्ट हो चुका है कि इसकी गिरफ्तारी से नक्सली संगठन का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. गिरफ्तार दुर्दांत गुरुचरण कुल 77 नक्सल घटनाओं में शामिल रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा वारदात गुमला जिला में 62, तो लोहरदगा जिला में 10 व लातेहार जिला में 5 रहा है. रायडीह, गुरदरी और चैनपुर इलाके में हुए नक्सल घटनाओं में कुल 16 पुलिस जवान और एक ट्रक ड्राइवर शहीद हुआ है. जबकि, दर्जनों हथियार व गोली नक्सलियों द्वारा लूटे गए है.
सटीक सूचना पर क्यूआरटी ने की त्वरित कार्रवाई
गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि बीते 2 अक्टूबर को दुर्दांत गुरुचरण के आंजन-हिरनाखाड़ जंगल में आने की सूचना मिली. इस पर तीन थानेदारों के साथ क्यूआरटी का गठन कर जंगल की ओर भेजा गया. पुलिस टीम पहले से घात लगाकर गुरुचरण का इंतजार कर रही थी. इसी बीच सामने से आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन, पुलिस को देख बाइक सवार फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किए. लेकिन, क्यूआरटी ने खुद को बचाते हुए मौका पाकर तीनों को रंगेहांथ पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ में पुलिस को गुरुचरण के नाम का खुलासा हुआ है.