नई दिल्ली : तारीख 5 दिसंबर…राजस्थान की राजधानी जयपुर…कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया. सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे तो सामने दोनों युवक. वहीं, बगल में नवीन शेखावत भी बैठा था. किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया. जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, नवीन के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव को गोली मार दी.

वहीं पुलिस इस मामले की जांच करते हुए गोली मारने वाले दोनों शूटरों की पहचान कर ली है. जिसमें एक शूटर रोहित मकराना का रहने वाला है तो दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है, जिसका नाम नितिन है. नितिन सेना में जवान है, जिसने सुखदेव की खोपड़ी में गोली मारी थी. बताया जाता है कि वह मर्डर करने के लिए नवंबर में आर्मी से छुट्टी लेकर आया था. बता दें कि नितिन के पिता कृष्ण कमार भी रिटायर्ड फौजी हैं. इस घटना के बारे में जानकर पूरा परिवार परेशान है. नितिन फौजी 19 जाट बटालियन में तैनात था. उसकी पोस्टिंग अलवर जिले में ही थी जो कि राजस्थान में है. उसकी शादी अभी एक साल पहले ही हुई थी.

इसे भी पढ़ें: RJD का दावाः चार सीट से कम नहीं, हम किसी से कम नहीं

 

 

Share.
Exit mobile version