Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के हरमु स्थित विद्यानगर में तीन दिवसीय शिव हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम काफी भव्य तरीके पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो 17 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पहले दिन 17 जनवरी 2025 को सुबह 8.00 बजे से प्रायश्चित संस्कार के तुरंत बाद जल यात्रा (कलश यात्रा) निकली जाएगी जो विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर से शुरू होकर हरमु चौक स्थित पंच मंदिर तक जाएगी। फिर वापस हरमु स्थित पंच मंदिर से जल लेकर विद्यानगर स्थित शिव हनुमान मंदिर में आकर पूर्ण होगी। इस कलश यात्रा कार्यक्रम में लगभग 700 महिलाओं के शामिल होने की संभावना है । फिर मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, हवन और संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा ।
कार्यक्रम में दूसरे दिन यानि 18 जनवरी 2025 को सुबह : 8.00 बजे बेदी पूजन से शुरू होगा, फिर मूर्तियों का अधिवास, न्यास के बाद नगर भ्रमण करते हुए शय्या अधिवास और हवन के साथ के बाद संध्या आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन यानि 19 जनवरी 2025 को सुबह : 8.00 बजे से बेदी पूजन के तुरंत बाद मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। फिर हवन और पूर्णाहुति के बाद में महाआरती के साथ भंडारा और रात्रि जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
श्री शिव हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष महाबीर सिंह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यानगर के लिये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे रांची से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। साथ ही यहां आने की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, इसके लिये समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे लगन से दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कई वर्षों से विद्यानगर वासियों को इस मंदिर के जीर्णोद्धार का जो सपना था, वह आज पूरा होने जा रहा है और इसे लेकर पूरी बस्ती में एक अलग ही श्रद्धा, भक्ति और समर्पण की भावना देखने को मिल रही है।
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा