Johar Live Desk : महाकुंभ मेला में 11 फरवरी, मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज आएंगे. उनके साथ 30 सदस्यों की टीम भी पहुंचेंगे. वे माघ महीने के अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे है. मुकेश अंबानी आज दोपहर तीन बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.
रिलायंस द्वारा भंडारा का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी और उनका परिवार त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे. इसके बाद वे निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में आयोजित भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा भंडारा आयोजित किया जा रहा है.
आज शाम चार बजे से केवल आवश्यक वाहनों की अनुमति
इस बीच महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर भारी-भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इसके साथ ही यातायात डायवर्जन का रूट भी तैयार किया गया है. इस दौरान 11 फरवरी को शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र में सिर्फ आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को ही जाने की अनुमति मिलेगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की जाम की समस्या का सामना न करना पड़े.
Also Read : NTPC में एक और बंपर भर्ती, 400 पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन
Also Read : झारखंड के CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बढ़ी दाखिले की तारीख, जल्द कर दें अप्लाई
Also Read : यदि आप नहीं जा पा रहे महाकुंभ, तो घर पर ही फॉलो करें ये पांच STEP
Also Read : कुख्यात अमन साहू का खास आशीष साहू भाग निकला विदेश! वायरल हुआ पासपोर्ट