रांची: शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो लातेहार विधानसभा अंतर्गत जालिमखुर्द-जगतारनपुर, बाजारटांड में आयोजित संकल्प सभा सह मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजनेताओं का उद्देश्य राज्य का दोहन नहीं बल्कि राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए. झारखंड में सरकार अपनी मौजूदगी का अहसास जनता को नहीं करा पाई है. लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर पाने वाली सरकार जनता के साथ न्याय नहीं कर सकती और न नहीं राज्य को आगे ले जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम सभा की तिलांजलि दे दी है. जमीन के नीचे की खनिज संपदा पर सबकी नजर है, पर जमीन के ऊपर के लोगों की चिंता किसी को नहीं है. यही वजह है कि गांव के लोग दुखी हैं. हर सुविधा शहर को पहले और गांव को बाद में मिला है. गांव की समस्या को समझने और जीने वाला गांव का लीडर चाहिए.

लातेहार को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मकसद जगह भरना नहीं, लातेहार की किस्मत बदलने वाला प्रतिनिधि चाहिए. लातेहार जिले के विकास के लिए किसी के पास रोडमैप नहीं है. अधिकारी भी यहां नहीं रहना चाहते हैं. साल हुआ या नहीं की उन्हें ट्रांसफर चाहिए. लातेहार तो नक्शे पर है, लेकिन लातेहारवासियों का दर्द इस नक़्शे पर नहीं है. उन्होंने कहा कि आज विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं, अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी है. इस कुव्यवस्था से सरकार ने सबसे अधिक एससी, एसटी और ओबीसी समाज का नुकसान किया है.

वहीं मौके पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष उषा देवी यादव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. संकल्प सभा में शामिल होने रांची से लातेहार जाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजूपाड़ा, कुडू, चंदवा आदि जगहों पर पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, सुबोध प्रसाद, नीरू शांति भगत,  लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, अमित पांडेय, अनिता साहू, सतीश कुमार, बिकेश शुक्ला, अंजू महली, ओम भारती, इम्तियाज अहमद नाजमी, उमेश सिंह भोक्ता, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां में 220 योजनाओं की सौगात देने के बाद बोले सीएम, समाज में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं

Share.
Exit mobile version