Ranchi : जिला प्रशासन आगामी 19 और 20 अप्रैल 2025 को राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में होने वाले इंडियन एयरफोर्स के एयर शो की तैयारियों में जुट गया है। इसे लेकर रांची DC मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज यानि 11 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में वायुसेना, पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई।
इस बैठक में एयर शो की तैयारियों को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा हुई साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
एयर शो की तैयारियों के लिए दिए गए कई दिशा-निर्देश
उपायुक्त ने खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित होने वाले इस एयर शो के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए :
- पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, अग्निशमन दस्ता, बम निरोधक दस्ता और आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था।
- मीडिया प्रबंधन, वाहन व्यवस्था और अन्य संबंधित इंतजाम।
- विधि-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट्स और पुलिस अधिकारियों की तैनाती
उपायुक्त ने एयर शो के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट्स और पुलिस अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एयर शो का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारी की नियुक्ति
एयर शो में तालमेल और सुचारू रूप से संचालन के लिए रांची के सदर SDO उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अहम बैठक में सदर SDO उत्कर्ष कुमार, Additional District Magistrate (Law and Order) Ranchi राजेश्वर नाथ आलोक, District Nazareth Deputy Collector डॉ. सुदेश कुमार, District Education Superintendent बादल राज, DPRO उर्वशी पांडे, कर्नल हृतिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बृंदा, विंग कमांडर पी.के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया, ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ACB और EOW की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी, 7 जगहों पर पड़ा छापा
Also Read : झारखंड में इतने दिनों तक गरज के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट
Also Read : तहव्वुर राना से NIA उगलवाएगी राज, आतंकी हमलों की साजिश का जल्द होगा खुलासा!
Also Read : जमीन विवाद में दो भाइयों ने रिश्तेदार की कर दी ह’त्या, फिर किया सरेंडर…
Also Read : JPSC दफ्तर के बाहर बवाल, अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन… जानिये क्यों
Also Read : बोकारो में अनियंत्रित ऑटो पलटी, चालक की हुई मौ’त…
Also Read :BJP नेता ताला मरांडी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, आज होंगे JMM में शामिल
Also Read : किस्टो दास मुंडू हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Also Read : भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल, एक गंभीर