रांची: बीते 7 मार्च की सुबह प्लाजा चौक पर हुए सड़क हादसे में पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि सुबह 3:00 बजे ऑटो (JH01BJ4655) लेकर रांची रेलवे स्टेशन जा रहे कैसर कॉलोनी, जोड़ा तालाब, बरियातू निवासी जुबैर आजम (66 वर्ष) को तेज गति से आ रही एक अज्ञात वाहन ने प्लाजा चौक के पास टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया था. पर प्रशासन द्वारा अब तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पुलिस के सुस्त मिजाज को देखते हुए जब मृतक ऑटो चालक के परिजनों ने अपने स्तर पर छानबीन की तो पता लगा कि टक्कर मारने वाली गाड़ी कोकर के रीपब्लिक हुंडई के शोरूम में पड़ी हुई है. गाड़ी डॉ संतोष कुमार राय के नाम पर रेजिस्टर्ड है. हालांकि यह साफ नहीं है कि एक्सीडेंट के वक्त गाड़ी मालिक ही कार को चला रहा था. वहीं हुंडई शोरूम के सर्विस सेंटर में क्षतिग्रस्थ हालत में पड़ी कार के बारे में वाहन के कर्मचारी ज्यादा कुछ बताने से इनकार करते नजर आए हैं. इधर केस को देख रहे आईओ का कहना है कि वह एक हफ्ते की छुट्टी पर हैं. इससे साफ होता है कि प्रशासन मामले को रफा दफा करने के मूड में है.