बोकारो : देश में छठे और झारखंड में तीसरे चरण का कल मतदान होना है. गिरिडीह लोक सभा में मतदान कराने के लिए पेटरवार परिसर से जिला मुख्यालय बोकारो सेक्टर 8 बी मतदानकर्मियों को जाना है. लेकिन शुक्रवार की सुबह मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं की गई है. ना ही कोई भी चुनाव अधिकारी मतदान कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के परिसर से मतदान केंद्र तक भेजने के लिए मौजूद है. इस दौरान मतदान कर्मियों ने बोकारो जाने के लिए रांची-बोकारो मुख्य मार्ग में आने जाने वाले वाहनों को हाथ देते नजर आए.
मतदान कर्मियों ने जताई नाराजगी
इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. वाहन नहीं मिलने से मतदान कर्मी परेशान है, साथ ही आक्रोश भी जताया है. मतदान कर्मियों ने कहा कि प्रशाशनिक पदाधिकारी इस पर जरा भी रूचि नहीं ले रहे है कि मतदान कर्मी कैसे चुनाव कराने के लिए गंतव्य जगह पर पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें: छपरा हिंसा के बाद चौतरफा घिरीं रोहिणी आचार्य : राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड सस्पेंड, लालू के करीबी भोला यादव पर भी मामला दर्ज