रांची: रेलवे स्टेशन के पास बने पूजा कमरा और भंडार गृह को रेलवे प्रशासन हटाना चाहता है। प्रशासन जब जगह खाली कराने पहुंचा तो इसे लेकर विरोध किया है। दुर्गा पूजा समिति ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। विधायक सीपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा जब तक रेलवे दूसरी जगह विकल्प के रूप में नहीं देता तब तक यह नहीं तोड़ा जा सकेगा। रेलवे स्टेशन के पास मौजूद पूजा रूम और भंडार गृह को हटाने की रणनीति रेलवे के अधिकारी लंबे समय से बना रहे हैं। रेलवे पुलिस को भी इसे लेकर भारी विरोध झेलना पड़ा। काफी संख्या में स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया है।
रेलवे ने बताया कि उस जगह पर बना पूजा कक्ष और भंडार गृह अवैध है, इसलिए इसे हटाया जा रहा है। कल ही दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस कार्रवाई की रोकने की मांग रखनी चाही थी लेकिन किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इनसे मुलाकात नहीं की। रेलवे प्रशासन ने 2018 में भी पूजा स्थल में बदलाव किया था, लेकिन बदलाव करने से पहले समिति को दूसरी जगह चिन्हित कर दी गई थी।
समिति के लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर ही सादगी पूर्ण तरीके से काली पूजा का आयोजन भी हर वर्ष किया जाता है, इस वर्ष भी मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन का रवैया को देख यह लग रहा है कि इस वर्ष यहां काली पूजा का आयोजन नहीं हो पाएगा। रेलवे स्टेशन पर वर्ष 1947 से पूजा का आयोजन हो रहा है। रेलवे प्रशासन इसे इस तरह अचानक बंद नहीं कर सकता।
खबरें और भी हैं…