पलामू। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के एक गांव की किशोरी के साथ पड़ोस के ही युवक द्वारा अपने घर में बंधक बनाकर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला गुरूवार को सामने आया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो जून को किशोरी बैंक से पैसे निकासी के लिए हरिहरगंज बाजार जा रही थी, तभी आरोपित ने उसे खैनी लाने की बात कहकर पैसे देने के लिए बुलाया।
जिसके बाद आरोपी उसे तीन दिन तक अपने घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित के घर के सभी लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए बाहर गये हुए थे। किसी तरह वहां से भागकर किशोरी अपने घर पहुंची औऱ पूरी घटना अपने स्वजनों को बतायी। इस बीच किशोरी के स्वजनों ने किशोरी की गुमशुदगी को लेकर थाना मेंं सन्हा भी दर्ज कराया था।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने गुरुवार को बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। भुक्तभोगी और आरोपित का नाम का अभी खुलासा नहीं किया जाएगा। मामला प्रकाश में आने पर आरोपित फरार हो गया है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।