रांची। रांची के चान्हो थाना पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोपित प्रदीप उरांव को गिरफ्तार कर मंगलवार जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ युवती के साथ दुष्कर्म करने, शादी करने का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक संबंध बनाने और गर्भवती हो जाने पर शादी से इंकार करने एवं जबरन गर्भपात कराने के आरोप है।
उल्लेखनीय है कि चान्हो के ग्राम डोंबा का रहने वाला प्रदीप उरांव ने गांव की एक युवती से वर्ष 2019 में दुष्कर्म किया था।