गुमला: सरस्वती कुमारी की हत्या के आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी सुजीत उरांव ने कबूल किया कि एक साल पहले उसने सरस्वती की हत्या की थी और स्कूटी समेत उसे कुएं में फेंक दिया था. घाघरा कुंजो हुटार निवासी सुजीत उरांव ने अधिवक्ता पपलु कुमार के माध्यम से उसके आवास में घाघरा थानेदार अभिनव कुमार के समक्ष सरेंडर किया है. सरेंडर करते समय आरोपी ने मांग की है कि उसके परिवार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
थानेदार अभिनव कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के हत्या के एक साल के बाद उसका शव कुआं से बरामद हुआ. जिस कारण उसका शव पुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था. पोस्टमार्टम के लिये शव को रांची रिम्स भेजा गया. जहां न्यायालय के आदेश के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया था. युवती की हत्या अप्रैल 2021 में हुई थी जिसका शव अप्रैल 2022 में बरामद किया गया. गुमला में घाघरा थाना क्षेत्र के टोटांबी के गम्हार बगान के एक कुआं से 8 अप्रैल 2022 को सरस्वती कुमारी का शव का बरामद हुआ था. उसकी हत्या कर स्कूटी में बांध कर उसे तालाब में फेंक दिया गया था.
मृतका के शव को कुआं से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उसके शव निकालने के लिये कुआं में मोटर लगाकर पूरा पानी सुखाना पड़ा था. जिसके बाद उसके शव के साथ स्कूटी भी बरामद किया गया था. शव मिलने से इलाके में काफी सनसनी फैल गयी थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसने अब सरेंडर कर दिया है.
आरोपी सुजीत उरांव ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसने सरस्वती कुमारी की हत्या की और स्कूटी के साथ बांध कर कुआं में डाल दिया था. उसने बताया कि पहले उसका सरस्वती कुमारी के साथ प्रेम संबंध था लेकिन, साल 2021 में सरस्वती ने उसके खिलाफ घाघरा थाना में चाकू का भय दिखा कर यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके बाद उसे वो लगातार उससे पैसे की मांग करती थी और पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देती थी. घटना के दिन आरोपी और सरस्वती को घाघरा के टोटांबी ले गया और उसके दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.