मुंबई: गुरुवार को महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता अभिषेक घोषालकर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मुंबई के दहिसर इलाके में अभिषेक पर फायरिंग की गई थी जिसमें उन्हें 3 गोली लगी. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज करने के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि आरोपी मॉरिस भाई ने हमला करने से पहले अभिषेक के साथ फेसबुक लाइव किया. फिर उन्हे गोली मार दी. वहीं वारदात के बाद मॉरिस ने भी आत्महत्या कर ली.
इस सनसनीखेज घटना के बाद आक्रोशित उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने मॉरिस के ऑफिस पर हमला कर दिया. बता दें कि अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे.और एक साल पहले उन्होंने मॉरिस के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद इलाके का माहौल गरमाया हुआ है. मुंबई पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वहीं अभिषेक घोषालकर की हत्या के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि कि महाराष्ट्र में ‘गुंडाराज’ आ गया है.