खूंटीः छाता नदी तट पर पुलिस का वाहन धू-धूकर जलकर खाक हो गया. गश्ती के दौरान पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी में उस समय कोई नहीं था. पुलिस पार्टी अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी थी. जीप वहां से कुछ दूरी पर थी, उस समय गाड़ी में कोई नहीं था. पुलिस जीप में आग लगने की सूचना पर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. उन्होंने फौरन जेसीबी से बालू डलवाकर आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक जीप पूरी तरह से जल चुकी थी. जानकारी के अनुसार डीएसपी ओपी तिवारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे.
कर्रा रोड स्थित छाता नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर दिखा तो डीएसपी नदी तट की तरफ जाने लगे. जीप और डीएसपी की गाड़ी भी नदी तट पर पहुंची और गाड़ी खड़ी कर सभी जवान आगे बढ़ने लगे. इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट से आग के कारण जीप में आग लग गयी. घटनास्थल पर कुछ नहीं मिलने के कारण अवैध खनन करने वाले जेसीबी से बालू डालकर आग पर काबू पाया गया.
इसके बावजूद पुलिस ने नटी तट से दो बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में अभी भी अवैध खनन बदस्तूर जारी है. पुलिस जीप में आग लगने की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. मामले पर इंस्पेक्टर दिग्विजयसिंह ने बताया कि खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद क्षेत्र में पुलिस को चकमा देकर माफिया खनन करते है. उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ सख्ती की जाएगी.