बोकारो : बच्चों के बीच आपसी विवाद के कारण 2012 में कुंदन शाह की हत्याकांड में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के भोजपुर जिले के शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमित सिंह को बीएस सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी अमित सिंह पर बोकारो में कई आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज है. पुलिस संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाकर आरोपी को चास आईटीआई मोड़ से गिरफ्तार किया है.
मामले में एसआई उमेश सिंह ने कहा कि रूटीन जांच के दौरान बाइक से जा रहे अमित सिंह को पुलिस ने रुकने को कहा गया तो वह भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने पीछा किया. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ की अपराधी हत्याकांड में न्यायालय से जमानत के बाद फरार था. जिसके खिलाफ थाना में वारंट था उसी आधार पर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : मैहर में मां के दर्शन करेंगे श्रद्धालु, स्टेशन पर 5 मिनट रूकेगी रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस