जमशेदपुर: साकची थाना परिसर में सोमवार को गुम हुए मोबाइल के वितरण के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. इस कैंप में कुल 351 खोए मोबाइल को उनके धारकों को लौटाया गया. इस वितरण समारोह में एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुनायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे. वितरण समारोह में अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके मोबाइल उन्हें वापस मिल पायेगा. जमशेदपुर के इस प्रयास से ही उन्हें अपना मोबाइल वापस मिल पाया.
इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह वितरण समारोह का सातवां चरण है और उनके लिए यह पहला समारोह है. उन्होंने बताया कि उन्होंने ने भी अपना मोबाइल खोया है इसलिए उन्हें इसकी जानकारी है की फोन खोने से कितनी सारी समस्याएं आती है. पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जनता की समस्या को खत्म करे. इसी दिशा में जमशेदपुर पुलिस कार्यरत है. जमशेदपुर पुलिस हर संभव प्रयास करेगी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. अब तक कुल 1788 मोबाइल को लौटाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: ‘मुरेठा’ वाले बयान पर बदले सम्राट चौधरी के बोल, कहा- अयोध्या में उतारेंगे पगड़ी