जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के पास स्थित जलसा बार में मामूली विवाद में फायरिंग हो गई. जिससे बार में अफरातफरी मच गई. वहीं, इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को उनके साथियों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, कुछ लोग जलसा बार में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी रिपीट कॉलोनी निवासी शाश्वत गगराई वहां पहुंचा और बार अटेंडर से शराब की मांग की. बार अटेंडर ने बार बंद होने की बात कही, जिसके बाद शाश्वत हंगामा करने लगा. इससे बगल में बैठे साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी देव नारायण यादव ने शाश्वत गगराई को समझाकर शांत करने का प्रयास किया जो शाश्वत को नागवार गुजरा और बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में देवनारायण यादव समेत चंद्रावती नगर निवासी गुंजन यादव घायल हो गए.  देव के कंधे पर गोली लगी है, जबकि गुंजन की हथेली में गोली लगी है. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Share.
Exit mobile version