रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिसअनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली जलेश्वर महतो की चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में विधायक ढुल्लू महतो की गवाही हुई। जलेश्वर महतो की ओर से गवाह संख्या एक शत्रुघ्न महतो को फिर से गवाही करने के लिए आवेदन दिया गया। इस पर ढुल्लू महतो की ओर से जवाब के लिए समय मांगा गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अप्रैल निर्धारित की है।

ढुल्लू महतो की ओर से गवाही में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान और मतगणना विधि सम्मत हुआ था। बूथ संख्या 266 का ईवीएम खराब था, चुनाव आयोग के अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में उस ईवीएम की काउंटिंग नहीं हुई थी। उनकी ओर से कोर्ट में यह भी बताया गया कि नई सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ 15 फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ढुल्लू महतो की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अजय शाह, विभास कुमार सिन्हा ने पैरवी की। जलेश्वर महतो की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने पैरवी की।

Share.
Exit mobile version