श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले की एक और घटना सामने आई है. मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवानों पर फायरिंग हुई. जिसमें एक जवान घायल हो गया. जिसके बाद सुबह 3:50 बजे सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान भी आतंकवादियों पर फायरिंग की. लेकिन, अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे.
वहीं आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. जबकि सेना ने 6 आतंकियों को मारा गिराया गया था. इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने आतंक विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.