New Delhi : अयोध्या में स्थापित राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश को ATS की टीम ने नाकाम कर दिया है. गुजरात ATS और फरीदाबाद STF की संयुक्त कार्रवाई में अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब्दुल के पास से एटीएस की टीम ने दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किया है. गिरफ्तार अब्दुल यूपी के अयोध्या का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसी अब्दुल को सुरक्षित स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. वहीं, अब्दुल के पूरे नेटवर्क की तलाश एटीएस की टीम जोर शोर से कर रही है.
ई-रिक्शा चलाने का काम करता था अब्दुल रहमान
गिरफ्तार अब्दुल रहमान की मां यास्मीन का कहना है कि अब्दुल रहमान अयोध्या में ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. कुछ माह पूर्व दिल्ली में एक बार जमात में शामिल होने गया था. जमात से करीब चार माह बाद लौटा और दोबारा दिल्ली में दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकला था और अब उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली है.
आईएसआई के आईएसकेपी से अब्दुल के जुड़ने की सूचना
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रहमान आईएसआई के आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस) मॉड्यूल से जुड़ा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल में अब्दुल रहमान के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
अब्दुल के संपर्क का पता लगा रही है जांच एजेंसी
गुजरात एटीएस ने फरीदाबाद एसटीएफ की मदद से इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया. जांच एजेंसियां अब अब्दुल रहमान के संपर्कों का पता लगाने और उसके इरादों का पता लगाने में जुटी हैं. घंटों पूछताछ के बाद आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.
Also Read : कल्पना सोरेन का मनाया गया जन्मदिन, विधानसभा में MLA ने काटा केक
Also Read : लट्ठमार होली में भटक गए रास्ता तो भी No Tension, प्रशासन ने किया तगड़ा जुगाड़