श्रीनगर : अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला (Militants attack on police party) किया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों के हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ घायल हो गए. एएसआई मोहम्मद अशरफ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी पर अज्ञात बंदूकधारी ने हमला किया.
वहीं अज्ञात बंदूक धारियों ने बुधवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक आवासीय घर के बाहर एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिरजानपोरा ईदगाह के मुहम्मद शफी खान के बेटे रौफ अहमद खान के रूप में पहचाने जाने वाले एक नागरिक को उसके घर के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी.
उन्होंने आगे कहा, “खान एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहा था. हमले के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया.”