जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है. आतंकी छिपकर नए-नए टारगेट पर हमला कर रहे हैं. बीते 80 दिनों में एक दर्जन से ज्‍यादा आतंकी हमले हुए हैं. सेना इसे आतंकियों की हताशा बता रही है. फिर सेना के जवानों को आतंकियों ने निशाना बनाया है. अनंतनाग में शनिवार को कोकेरनाग वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो सैनिक शहीद हो गए और 5 घायल बताए जा रहे हैं. अहलान गडोले के जंगलों में चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों की अंधाधुंध, हताश और लापरवाह गोलीबारी के कारण दो नागरिकों के घायल होने की भी सूचना है.

चार आतंकवादियों के स्केच आए सामने

इससे पहले शनिवार सुबह कठुआ पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच शनिवार को जारी किए थे. पुलिस ने इनके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए, जिन्हें आखिरी बार कठुआ के ऊंचाई वाले इलाकों में मल्हार, बानी और सोजधर जंगलों के ‘ढोक’ में देखा गया था.

Share.
Exit mobile version