Joharlive Team
रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात एक बार फिर बढ़ गया है। बस्ती से कुछ कदम की दूरी से आती इनकी चिंघाड़ सुनहर क्षेत्र के ग्रामीण रात भर अपने-अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। देर रात जंगली हाथी ने चिंद्री गांव में उत्पात मचाते हुए बिरसा उरांव के कच्चे मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जिससे घर में रखे धान, चावल और घरेलू बर्तन बर्बाद हो गए।
इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में रहते हैं. वहीं क्षेत्र में हाथी के आ जाने से किसान काफी चिंतित है. भुक्तभोगियों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है। उन्होंने वन विभाग से हाथी को भगाने की मांग की है। हाथी गांव छोड़ कर पास के जंगल की ओर चले गए। हाथियों के कारण जहां ग्रामीणों ने दहशत में रात गुजारी। वहीं उन्हें अंदेशा है कि हाथी फिर से उनके गांव की ओर रूख कर सकता है।
इधर, घटना की सूचना पाने के बाद पंचायत के मुखिया बुधराम बड़ा शुक्रवार की सुबह गांव पहुंच कर उन्होंने लोगों को हुए नुकसान का जायजा लिया। घटना की जानकारी वन विभाग को दी। उन्होंने नुकसान का वनविभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।