गिरिडीहः जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल डाला है. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति को भी हाथियों की झुंड ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पूरी घटना गुरुवार की सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड पंचायत के अंबाडीह गांव की है. मृतक का नाम सिकंदर रविदास है और घायल शख्स का नाम रोहित रविदास घायल है. उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है, दशहरा की खुशियां चित्कार में बदल गई है. गांव के पास हाथियों के झुंड के रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को फिलहाल गांव से बाहर खदेड़ दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों का झुंड गांव शाम ढलते ही दस्तक दी थी. हाथियों की चपेट में गांव के सिकंदर रविदास और रोहित रविदास आ गए. इससे सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.
बगोदर में सरिया और बिरनी थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. हाथियों के इस झुंड ने अब तक गांव की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही बड़ी संख्या में घरों को नुकसान पहुुंचाया है. ग्रामीणों और वन विभाग की ओर से हाथियों के इस झुंड को एक इलाके से दूसरे इलाके तक सिर्फ खदेड़ने का काम ही कर पा रही है. कुछ ठोस उपाय ना होने की वजह से ग्रामीणों में हमेशा हाथियों का डर बना रहता है.