गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों ने रविवार की रात को बेलाटांड गांव में आतंक मचाया, जहां एक बुजुर्ग सिकरा हेम्ब्रम को कुचलकर मार डाला. घटना से पहले यह हाथियों का झुंड छछंदो पंचायत के टेसाफूली गांव में भी उत्पात मचा चुका था, जहां कई घरों को नुकसान पहुंचा.
ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात को देख वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ा. इसके बाद हाथियों का झुंड बेलाटांड गांव पहुंचा, जहां सिकरा हेम्ब्रम के घर के दरवाजे को तोड़ दिया. सिकरा ने घर में सोते वक्त हाथियों को देख भागने की कोशिश की, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड से बाहर फेंककर पैर से कुचल डाला.
इस घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है. वन विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की और हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया.
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री से मुलाकात का प्रयास